मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (एफडब्ल्यूआईसीई) ने महाराष्ट्र सरकार से विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ को कर मुक्त करने के लिए मंगलवार को अनुरोध किया।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कौशल ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
एक बयान में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने फिल्म को कर मुक्त करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया, ‘‘हमारी अपील है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे ताकि इस महान मराठा राजा की विरासत और साहस का आने वाली पीढ़ियों को भी ज्ञान हो। हमारी सरकार ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ में दृढ़ता से विश्वास करती है और यह फिल्म महान मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन कहानी के माध्यम से बिल्कुल उसी भावना को दर्शाती है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर उनसे फिल्म ‘छावा’ को कर मुक्त करने की अपील की है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि फिल्म को न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में लोगों तक पहुंचना चाहिए।’’
भाषा
खारी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.