scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकोरोना पर आयुष अनुसंधान के लिए फंडिंग चाहते हैं, तो मोदी सरकार के साथ वाणिज्यिक और आईपी अधिकार साझा करें

कोरोना पर आयुष अनुसंधान के लिए फंडिंग चाहते हैं, तो मोदी सरकार के साथ वाणिज्यिक और आईपी अधिकार साझा करें

आयुष मंत्रालय ने 4 जून को एक कार्यालय ज्ञापन में अनुदान सहायता के लिए अनुरोध करने वाले आवेदकों के लिए नियम और शर्तों को स्पष्ट किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के लिए मालिकाना आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक या किसी भी हर्बल दवा को विकसित करने वाले शोधकर्ता अगर मोदी सरकार की वित्तीय मदद करना चाहते हैं, तो उनको वाणिज्यिक और बौद्धिक संपदा अधिकारों को साझा करना होगा. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) ने 4 जून को एक मेमोरेंडम में अनुसंधान प्रस्तावों के लिए अनुदान सहायता का अनुरोध करने वाले आवेदकों के लिए नियम और शर्तों को स्पष्ट किया है.

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल के अनुसार, मालिकाना दवा, जो कि किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के स्वामित्व या नियंत्रण में है, यह नियंत्रण या तो कॉपीराइट या व्यापार नाम या पेटेंट द्वारा किया जाता है.

मंत्रालय ने आयुष दवाओं के क्लीनिकल ​​परीक्षणों / कोविड-19 के बारे में हस्तक्षेप सहित स्वामित्व वाली दवाओं के सत्यापन के लिए कई अनुरोध प्राप्त किया हैं.

मंत्रालय को अप्रैल से 3,500 प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 308 को पहले दौर की स्क्रीनिंग में सहायता के लिए चुना गया है. इन 308 में से, 50 को अतिरिक्त भित्ति अनुसंधान (ईएमआर ) योजना के तहत चुना जाएगा, जिसका कुल वार्षिक बजट 5 करोड़ रुपये है. चयनित प्रस्तावों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

स्क्रीनिंग के पहले दौर में क्लीयर किए गए अधिकांश प्रस्ताव आयुर्वेद (212), होम्योपैथी (49), सिद्ध (24), यूनानी (12), योग (10) और सोवा रिग्पा (1) के लिए हैं.

आवश्यकताओं की सूची में आयुष मंत्रालय ने ‘अपनी नीतियों के अनुसार फंडिंग संगठन के साथ आईपीआर और वाणिज्यिक अधिकारों को साझा करने’ के बारे में बात की है.’

इसने प्रस्तावकों को ‘पूर्ण दवा डोजियर, स्वामित्व के सामान्य तकनीकी दस्तावेज और गुणवत्ता, प्रीक्लिनिकल सेफ्टी और किसी भी प्रारंभिक क्लीनिकल ​​डेटा’ या नए प्रस्तावित संकेत का समर्थन करने वाले साक्ष्य को प्रस्तुत करने के लिए कहा है.

आयुष के लिए पीएम मोदी का जोर

28 मार्च को, पीएम मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयुष चिकित्सकों के साथ बातचीत करते हुए मंत्रालय के प्रयासों की प्रशंसा की थी और सुझाव दिया था कि आयुष दवा निर्माता अपने संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि सैनिटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं का निर्माण करना.

इसके बाद मंत्रालय ने 31 मार्च को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें आयुष चिकित्सकों और संस्थानों को अपने इनपुट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जिसकी समीक्षा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और आयुष चिकित्सकों के प्रतिनिधियों से मिलकर एक टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी.

पीएम मोदी ने मंत्रालय और आयुष चिकित्सकों को ‘पूरी दुनिया में भारत की पारंपरिक दवाओं और चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने’ के लिए प्रोत्साहित किया था.

उन्होंने आयुष चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के मंच का उपयोग लोगों तक पहुंचाने और कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए निरंतर जागरूकता उत्पन्न करने का भी आग्रह किया.

मोदी ने वैकल्पिक दवाओं के प्रचलन में शामिल लोगों को ‘लोगों की सेवा के लिए लगातार प्रयास करने और कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए’ पर प्रकाश डाला था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments