नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली की तैयारियों के बीच दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने सोमवार को कहा कि वह ‘प्रकाश पर्व’ को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए विस्तृत योजनाएं बना रही है.
विभाग ने दीपावली के मद्देनज़र 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और शहर में 39 स्थानों पर अग्निशमन उपकरण तैनात किए जाएंगे.
डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आपात स्थिति से निपटने के लिए करीब 3,200 अग्निशमन कर्मी तैनात होंगे… हम पूरी तरह तैयार हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अधिकारियों और कर्मचारियों की आकस्मिक छुट्टियां, अर्जित छुट्टियां और अन्य अवकाश रद्द कर दिए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास आग से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम कार्यबल हो.’’
गर्ग ने कहा कि अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष आमतौर पर दीपावली पर अधिकतम कॉल का जवाब देता है और अग्निशमन कर्मियों को हर समय तैयार रहना होता है.
अधिकारियों ने कहा कि डीएफएस 31 अक्टूबर और एक नवंबर को शाम पांच बजे से आधी रात तक 23 व्यस्त स्थानों पर पानी के टैंकरों की तैनाती करेगा.
इस साल दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
हालांकि, उत्सव एक दिन पहले ही शुरू हो जाता है. पिछले वर्षों में दिवाली के दौरान आग लगने से संबंधित कॉल आने का विवरण साझा करते हुए, गर्ग ने कहा कि पिछले साल 208, 2022 में 201, 2021 में 152, 2020 में 205, 2019 में 245, 2018 में 271, 2017 में 204, 2016 में 243, 2015 में 290 और 2014 में 211 कॉल आईं.