scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकिसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और तैनात: वायु सेना प्रमुख

किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और तैनात: वायु सेना प्रमुख

भदौरिया ने कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये सही जगह तैनात हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया शनिवार को हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी में ग्रेजुएशन कंबाइंड परेड में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमानी करतब भी दिखाए.

इस दौरान अपने संबोधन में आईएएफ प्रमुख ने कहा कि हम किसी भी अचानक हुई घटना का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.’

भदौरिया ने कहा, ‘कृपया कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोग जिन्होंने गलवान घाटी में एलएसी का बचाव करते हुए बलिदान दिया को श्रद्धांजलि देने में मेरे साथ शामिल हों. ये चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वीरता से किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है.’


यह भी पढ़ें: चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाना है तो ध्यान से निशाना साधना होगा, कहीं भारत खुद को ही न चोट पहुंचा ले


उन्होंने कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये सही जगह तैनात हैं.

भदौरिया ने कहा कि एलएसी पर स्थिति शांतिपूर्वक सुलझ जाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें स्थिति की जानकारी है. और जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी वो हम करेंगे.

share & View comments