scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशआतंकवाद से संबंधित अपराधों में वांछित भगोड़े को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया: सीबीआई

आतंकवाद से संबंधित अपराधों में वांछित भगोड़े को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया: सीबीआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) आतंकवाद से संबंधित अपराधों में वांछित एक भगोड़े को शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन्वित एक अभियान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परमिंदर सिंह को आतंकवादी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर धन जुटाने, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी के मामले में और कड़े आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत पंजाब पुलिस ने वांछित घोषित किया था।

अधिकारियों ने बताया कि परमिंदर को निर्मल सिंह और पिंडी के नाम से भी जाना जाता है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘यह व्यक्ति भारत से भाग गया था और फरार था। अंतरराष्ट्रीय पुलिस कॉपरेशन यूनिट (आईपीसीयू), सीबीआई ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, एनसीबी-अबू धाबी और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर उसे वापस लाने में सफलतापूर्वक समन्वय किया… 26 सितंबर 2025 को रेड नोटिस जारी किया गया था। उसे संयुक्त अरब अमीरात से पंजाब पुलिस की एक टीम द्वारा लाया गया था।’

पंजाब पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई द्वारा इंटरपोल से 13 जून, 2025 को रेड नोटिस जारी करवाने के बाद उसे वापस लाया जाना संभव हो सका।

प्रवक्ता ने बताया कि उसे संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया और उसे भारत प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया गया।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments