नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय ने 73वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अपनी झांकी में ‘वेद से मेटावर्स तक’ विषय के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रमुख पहलुओं को प्रदर्शित किया।
झांकी के अगले हिस्से में शिक्षा के क्षेत्र में देश की समृद्ध परंपरा एवं भव्य अतीत को दर्शाया गया। इसमें वेदों और गुरुकुल शिक्षा प्रणाली तथा नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों को प्रदर्शित किया गया।
झांकी के पिछले हिस्से में नवोन्मेष एवं कलात्मकता के प्रतीक के रूप में ‘बल्ब’ की तरह चमकते दिमाग को दिखाया गया। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने कौशल विकास, आनंदपूर्ण शिक्षा और नवीनतम तकनीकों को दर्शाया।
झांकी के दोनों ओर प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक के शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.