नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) पर्यावरण मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रजातियों के संरक्षण अभियान के तहत और जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस साल से पांच अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने यह घोषणा भूपेंद्र यादव ने ट्विटर पर की।
यादव ने कहा, ‘‘यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति ने अपनी 67वीं बैठक में निर्णय लिया है कि इस वर्ष से पांच अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जागरूकता उत्पन्न करना और सामुदायिक भागीदारी इस प्रजाति के संरक्षण के लिए अभिन्न अंग है।’’
भारत में, ज्यादातर गांगेय डॉल्फिन, डॉल्फिन की मीठे पानी की एक प्रजाति है और यह असम, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लंबी गहरी नदी में देखी जाती है। गंगा नदी की डॉल्फ़िन को 2010 में राष्ट्रीय जलीय प्रजाति घोषित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2020 में मीठे पानी और समुद्री डॉल्फ़िन दोनों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ की घोषणा की थी।
भाषा अमित देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.