scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशकागज से टैब तक: महाराष्ट्र में 'ई-कैबिनेट' प्रणाली शुरू की जाएगी, सरकारी फैसले पोर्टल पर डाले जाएंगे

कागज से टैब तक: महाराष्ट्र में ‘ई-कैबिनेट’ प्रणाली शुरू की जाएगी, सरकारी फैसले पोर्टल पर डाले जाएंगे

Text Size:

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार जल्द ही “ई-कैबिनेट” प्रणाली लागू करेगी, जिसका उद्देश्य कैबिनेट बैठकों में कागज के उपयोग को कम करना तथा पारंपरिक दस्तावेजीकरण के स्थान पर स्मार्ट टैबलेट का इस्तेमाल करना है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्य सचिव सुजाता सौनिक द्वारा प्रस्तुत इलेक्ट्रॉनिक-संचालित पहल का उद्देश्य सरकारी कामकाज को अधिक पारदर्शी और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ बनाना है।

बयान के मुताबिक, यह प्रणाली एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से कैबिनेट के निर्णयों को नागरिकों तक पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने और समय पर संचार सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिए जाने के बाद डिजिटल पहल को अपनाया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि इस प्रणाली के अंतर्गत, कैबिनेट बैठकों में कागज के उपयोग में कमी लाई जाएगी तथा पारंपरिक दस्तावेजीकरण का स्थान स्मार्ट टैबलेट ले लेंगे।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments