मोदी से लेकर सोनिया तक देश के नेताओं ने 2001 संसद हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘खतरे का सामना करते हुए उनका साहस और बलिदान हमेशा हमारे देश की स्मृति में अंकित रहेगा.’ श्रद्धांजलि समारोह में उनके साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य लोग शामिल हुए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी.
हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन सभी आतंकवादी मारे गए थे.
मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद कर रहे हैं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. खतरे का सामना करते हुए उनका साहस और बलिदान हमेशा हमारे देश की स्मृति में अंकित रहेगा.’’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य नेताओं ने संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं, उसी दिन, दो व्यक्ति नए संसद भवन की सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे आंसू गैस के कैन ले जा रहे थे. दोनों को लोकसभा सदस्यों और निगरानी एवं वार्ड कर्मचारियों ने काबू में कर लिया. इसके तुरंत बाद सदन स्थगित कर दिया गया था.
दिप्रिंट के प्रवीण जैन आपके लिए लेकर आए हैं श्रद्धांजलि समारोह की तस्वीरें.