scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअपराधसोशल मीडिया से बढ़ी दोस्ती, छात्रा ने नहीं की बात तो दिल्ली में सिरफिरे ने दिनदहाड़े मार दी गोली, गिरफ्तार

सोशल मीडिया से बढ़ी दोस्ती, छात्रा ने नहीं की बात तो दिल्ली में सिरफिरे ने दिनदहाड़े मार दी गोली, गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में 11वीं की छात्रा को 25 अगस्त को गोली मारने के आरोपी अमानत अली सहित उसके दोनों सहयोगियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में 11वीं की छात्रा को 25 अगस्त को गोली मारने के आरोपी अमानत अली सहित उसके दोनों सहयोगियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अभियुक्त सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित युवती के संपर्क में था और पिछले 4-5 महीनों से लगातार उसका पीछा कर रहा था. आरोपी ने बताया कि छात्रा ने पिछले कुछ महीनों से उससे बात करनी बंद कर दी थी.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मैरी जयकर ने कहा, ’25 अगस्त को 16 वर्षीय बच्ची को संगम विहार इलाके में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती ने बताया 3 अभियुक्त हैं जिनमें से एक अमानत अली है. बच्ची पिछले 2 साल से अमानत को जानती थी, कुछ समय पहले उनकी बातचीत बंद हो गई थी.’

जयकर ने आगे कहा, ‘स्थानीय सूत्रों और सीसीटीवी से पता चला कि बाकी के दो अभियुक्त बॉबी और पवन हैं. अमानत के बाद पुलिस ने बॉबी और पवन को भी गिरफ्तार कर लिया है.’

‘अमानत का कहना है कि वह उस बच्ची से प्रेम करता था. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद हुए हैं.’

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि छात्रा के द्वारा बातचीत बंद किए जाने के बाद उसने छात्रा की जान लेने का फैसला कर लिया और अपने सहयोगियों बॉबी और पवन से संपर्क किया. घटना के समय पीड़ित छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक कर गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल छात्रा को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया, छात्रा संगम विहार की रहने वाली है. वह अपने भाई के साथ कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और 11वीं कक्षा की छात्रा है. 25 अगस्त को दोपहर में छात्रा अपनी मां व छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी. उस दौरान दो युवक पैदल आए और उसे पीछे से गोली मार दी. छात्रा वहीं गिर गई.

आरोपी युवक कुछ दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को मोहल्ले में रहने वाला अरमान अली पिछले दो साल से परेशान कर रहा था.


यह भी पढ़ें: 2023-24 तक स्कूली छात्रों के लिए संशोधित और ज्यादा ‘इंडियन’ सिलेबस लागू होने की संभावना


 

share & View comments