scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशभारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी: पीएम मोदी

भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिकी संबंध और मजबूत होंगे. दोनों नेताओं के बीच 24 घंटे के भीतर दूसरी बार बातचीत होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने व्हाइट हाउस पहुंचे हैं.

दोनों नेताओं के बीच इस बैठक का मकसद रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और गति प्रदान करना है.

व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मोदी और बाइडन के बीच आमने सामने की बैठक जारी है और इसके साथ ही उनके बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी होगी.

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस में फिर आपका स्वागत है प्रधानमंत्री मोदी. मैं एक राजकीय यात्रा पर आपकी यहां मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण परिभाषित करने वाले संबंध हैं. आज जो हम निर्णय लेंगे, आने वाली पीढ़ी के भविष्य को निर्धारित करेंगे.’’

बाइडन ने क्वाड का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोगों को याद होगा कि इसने इतिहास की दिशा को मोड़ दिया था.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘आज वहाइट हाउस में शानदार स्वागत सम्मान एक प्रकार से 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह अमेरिका में रहने वाले करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोगों का भी सम्मान है. इसके लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का आभार प्रकट करता हूं.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी चर्चा से भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूती मिलेगी.

औपचारिक स्वागत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी गर्मजोशी से गले मिले.

बाइडन ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने और यूक्रेन पर रूसी युद्ध के कारण उत्पन्न खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा से निपटने पर मिलकर काम कर रहे हैं.’’

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार 22 जून (देर रात्रि) के समय कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.

इससे पहले उन्होंने कहा, ‘‘अब से कुछ ही देर में मैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी.’’

पीएम ने कहा, ‘‘पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है. इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

इससे पहले, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी एवं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ चित्र साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘व्हाइट हाउस में आपका स्वगत है मिस्टर प्रधानमंत्री.’’

मोदी ने कहा, ‘‘भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं. आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं. यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं.’’

पीएम ने कहा, ‘‘आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत समारोह से एक प्रकार से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है. ये सम्मान अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है.’’

वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘‘कानून के तहत समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक बहुलवाद, हमारे लोगों की विविधता यह मूल्य सिद्धांत दृढ हैं और विकसित हुए हैं.’’

इसे रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने को आशान्वित हूं.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिकी संबंध और मजबूत होंगे.’’

दोनों नेताओं के बीच 24 घंटे के भीतर दूसरी बार बातचीत होगी.

बाइडन दंपति व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ और करीबी साझेदारी तथा परिवार एवं मित्रता के गर्मजोशी भरे संबंधों को और मजबूत करेगी जो अमेरिकियों तथा भारतीयों को एक साथ जोड़ता है.’’

बयान में कहा गया, ‘‘यह यात्रा मुक्त, खुले, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के लिए हमारे दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी और रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा एवं अंतरिक्ष सहित प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के साझा संकल्प को मजबूत करेगी.’’

विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू भी मौजूद थे. जब हज़ारों लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए व्हाइट हाउस साउथ लॉन में एकत्र हुए तो भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान बजाए गए. प्रधानमंत्री बाद में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.

व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों, अन्य मेहमानों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. तस्वीरों में लोगों की भारी भीड़ भारतीय और अमेरिकी झंडे लहराते हुए, ‘‘मोदी, मोदी’’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रही है.


यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी से अधिक अनुभवी हैं कई नेता’, विपक्षी नेताओं की मेगा बैठक से पहले बोले तेजस्वी यादव


 

share & View comments