नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अगले कुछ दिन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर का पूर्वानुमान जताया।
जम्मू-कश्मीर में भद्रवाह के आसपास ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई।
पंजाब सरकार ने राज्य में ठंड के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। एक दिन पहले, राजस्थान के कई जिलों ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने की घोषणा की थी, और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अधिकारियों ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरी बार ठंडे दिन की स्थिति दर्ज की गई, यहां दिन का तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.3 डिग्री कम है।
आईएमडी के अनुसार, ठंडे दिन की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर जाता है।
मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार को सुबह के समय घने कोहरे का अनुमान जताया है और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
कश्मीर में बर्फ से ढके पहाड़ी नज़ारों का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर गुलडांडा (9,555 फुट), पंज नाला (10,200 फुट) और छत्तरगल्ला (10,500 फुट) पर जमा हुए।
नए साल के दिन हुई बर्फबारी ने दो महीने से ज़्यादा समय के सूखे को खत्म कर दिया और भद्रवाह घाटी में पर्यटन के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगाई, जिसमें रोज़ाना सैकड़ों पर्यटक वाहन मुख्य जगहों पर पहुंच रहे हैं।
कई पर्यटकों ने बर्फबारी को जादुई और लुभावनी बताया, इस अनुभव ने खासकर देश के अलग-अलग हिस्सों से पहली बार आने वाले पर्यटकों के लिए इसे यादगार पल बना दिया।
भाषा तान्या वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
