scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगुजरात में नए चेहरे की जरूरत थी, पार्टी नितिन पटेल के अनुभव का उपयोग करेगी : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

गुजरात में नए चेहरे की जरूरत थी, पार्टी नितिन पटेल के अनुभव का उपयोग करेगी : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

प्रिंट के साथ साक्षात्कार में, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, जो गुजरात में भाजपा पर्यवेक्षक थे, ने भी कहा कि नए सीएम भूपेंद्र पटेल राज्य में सबसे स्वीकार्य चेहरा थे.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, जिन्हें गुजरात में एक नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए भाजपा पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया था, ने सोमवार को दिप्रिंट को बताया कि भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से चुना गया था क्योंकि नए चेहरे की तलाश में थी, जो राज्य में बिना किसी बाधा के काम कर सके.

दिप्रिंट के साथ एक साक्षात्कार में, जोशी ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र की पसंद में जातिगत विचार चल रहे थे, और उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल घटनाक्रम से नाखुश थे.

पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल ने सोमवार दोपहर गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जोशी और एक अन्य केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे.

जोशी ने दिप्रिंट को यह भी बताया कि राज्यसभा के सभापति एक समिति बनाने पर विचार कर रहे हैं जो उन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने मार्शलों को गलत तरीके से पेश किया और ‘मानसून सत्र के दौरान संसद की प्रतिष्ठा को कम किया’ है.

‘भूपेंद्र पटेल सही विकल्प’

सत्ता के सुचारु परिवर्तन की निगरानी के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के साथ गुजरात में पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए जोशी ने दिप्रिंट को बताया कि वर्तमान विजय रूपाणी के शनिवार को इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र पटेल इस पद के लिए सबसे स्वीकार्य चेहरे के रूप में उभरे थे.

उन्होंने कहा, ‘विधायकों और भाजपा आलाकमान के साथ चर्चा के बाद, हमारा विचार था कि भूपेंद्र पटेल सबसे स्वीकार्य, विनम्र और नया चेहरा थे.’

नितिन पटेल जैसे अनुभवी राजनेताओं की उपेक्षा क्यों की गई, इस पर जोशी ने कहा, ‘पार्टी आने वाले दिनों में उनके अनुभव का उपयोग करेगी. उसके सम्मान की रक्षा की जाएगी. यह कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिसमें एक व्यक्ति मुख्यमंत्री बने तो दूसरे की उपेक्षा की जाएगी. बहुत काम और पोस्ट हैं. रूपाणी जी हों या नितिन भाई, उनके अनुभव का इस्तेमाल किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने उन सुझावों को भी खारिज कर दिया कि भूपेंद्र की पदोन्नति जाति समीकरणों को संतुलित करने और कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने के लिए एक चाल थी.

जोशी ने कहा, ‘नए चेहरे और नए नेतृत्व की ज़रूरत थी. रूपाणी ने अपने कार्यकाल के दौरान पाटीदारों सहित सभी के हितों की सेवा की रूपाणी की तरह, भूपेंद्र पटेल पटेल ही नहीं सभी के हितों की सेवा करेंगे. भाजपा केवल एक समुदाय की सेवा करने के बारे में नहीं सोचती, यह समाज के हित में काम करने लगता है.’

‘संसद के हंगामे पर कभी भी बन सकती है कमेटी’

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार मानसून सत्र को बाधित करने वाले सांसदों पर कार्रवाई करना चाहती है, संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘समिति गठित करना अध्यक्ष का विशेषाधिकार है. परामर्श चल रहा है, किसी भी समय एक समिति बनाई जा सकती है. हमने अध्यक्ष से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. यह संसदीय इतिहास में पहली बार है जब सांसदों ने मार्शलों से हाथापाई की. हम भी विपक्ष में थे लेकिन हमने कभी इस तरह के व्यवहार का सहारा नहीं लिया.

12 अगस्त को, सीसीटीवी फुटेज में विपक्षी सांसदों को राज्यसभा में मार्शलों के साथ आम बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पारित किए जाने पर विरोध के बाद मार्शलों के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था. विपक्षी सांसदों ने तब दावा किया था कि उनके साथ छेड़छाड़ करने के लिए बाहरी लोगों को लाया गया था.

हालांकि, जोशी ने दिप्रिंट को बताया कि सांसदों ने राज्यसभा के सभापति के कक्ष में घुसने का प्रयास किया. अध्यक्ष एक संस्था है, व्यक्ति नहीं. इन सांसदों ने अध्यक्ष के आदेश पर ध्यान नहीं दिया और उनके कक्ष में घुसने की कोशिश की. यह प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. हम कार्रवाई चाहते हैं. सरकार का यह दृढ़ मत है कि कांग्रेस और टीएमसी को अपने व्यवहार पर आत्ममंथन करना चाहिए. लोकतंत्र को देश में जीवित रहना और फलना-फूलना है.’

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता के सवाल पर, जोशी ने कहा कि ‘वे किसी भी समिति की पार्टी नहीं होंगे, जोशी ने कहा, ‘वह जानते हैं कि वे बचाव नहीं कर सकते. उनकी पार्टी के पास राज्यसभा में कई लोग हैं जो कानून जानते हैं, लेकिन उन्हें भी डर है कि अगर वे आरएसटीवी और सीसीटीवी के फुटेज देखेंगे तो वे सांसदों का बचाव नहीं कर पाएंगे.’

‘हम उत्तराखंड जीतेंगे’

जोशी उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी हैं, जहां अगले साल फरवरी या मार्च में चुनाव होने हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में कोई गुटबाजी नहीं है, राज्य में भाजपा ने दो मुख्यमंत्रियों को बदला है.

जोशी ने कहा, ‘हर हफ्ते, मैं चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए राज्य जाता हूं. पहले की सरकार ने अच्छा काम किया था और अब पुष्कर धामी अच्छा काम कर रहे हैं. ‘हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले साल उत्तराखंड चुनाव जीतेंगे. इसमें तो कोई शक ही नहीं है. हर कोई एक टीम के तहत काम करेगा, राज्य इकाई में कोई गुटबाजी नहीं है.

जोशी ने कहा, ‘हम प्रधान मंत्री के नेतृत्व में सभी राज्य चुनाव जीतेंगे. किसी भी राज्य में कोई समस्या नहीं है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments