scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमदेशबार-बार चुनाव देश के विकास में बाधा : भाजपा नेता सुनील बंसल

बार-बार चुनाव देश के विकास में बाधा : भाजपा नेता सुनील बंसल

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) देश में एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर समाज के विभिन्न वर्गों तक भाजपा की पहुंच को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने सोमवार को ‘पसमांदा मुस्लिम मंच’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया।

बंसल ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ महत्वपूर्ण है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बंसल ने इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव विकास परियोजनाओं में बाधा डालते हैं और देश के लिए ‘गति-अवरोधक’ का काम करते हैं।

बंसल ने कहा कि यदि एक साथ चुनाव कराने का नियम लागू किया जाता है तो यह 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

उन्होंने कहा कि इससे राजनीतिक स्थिरता और प्रशासनिक व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि लगातार चुनाव होने से वित्तीय बोझ बढ़ता है और विकास कार्य बाधित होते हैं।

बंसल ने दावा किया कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव पर 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं और यह खर्च बढ़कर चार लाख करोड़ से पांच लाख करोड़ रुपये के बीच हो जाता है।

उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो खर्च में भारी कमी आ सकती है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या अन्य राजनीतिक नेता, वे अक्सर चुनाव प्रचार में व्यस्त रहते हैं और सरकार को हर छह महीने में अपनी क्षमता साबित करनी होती है।

उन्होंने कहा कि इसका नीति निर्माण और विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments