scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशबार-बार चुनाव ‘विकसित भारत’ के लिए बाधा, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ देशहित में : केंद्रीय मंत्री चौहान

बार-बार चुनाव ‘विकसित भारत’ के लिए बाधा, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ देशहित में : केंद्रीय मंत्री चौहान

Text Size:

हैदराबाद, 18 मई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि बार-बार चुनाव ‘विकसित भारत’ के निर्माण में बाधा बन गए हैं और उन्होंने देशहित में एक साथ चुनाव कराने की जरूरत पर बल दिया।

चौहान ने यहां ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की आवश्यकता पर आयोजित एक व्याख्यान को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए ताकि पांच साल में एक बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘बार-बार चुनाव होना ‘विकसित भारत’ के निर्माण में बाधा बन गया है। कहीं न कहीं इसे रोकना और नियंत्रित करना होगा। हमें राष्ट्रहित के बारे में सोचना होगा। जिम्मेदार नागरिक की तरह सोचें और संकल्प लें कि अब समय आ गया है कि एक साथ चुनाव हों। इससे देश को बहुत लाभ होगा।’’

अपने संबोधन में चौहान ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सशस्त्र बलों की बहादुरी की भी सराहना की।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments