scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशकोविड-19 के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप पर फ्रेंच हैकर का हमला, सरकार का जवाब- डेटा है सुरक्षित

कोविड-19 के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप पर फ्रेंच हैकर का हमला, सरकार का जवाब- डेटा है सुरक्षित

कोविड-19 महामारी से लोगों को सचेत रखने के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप लांच किया है. इसमें लोगों के डेटा की प्राइवेसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सवाल उठा चुके है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से निपटने और लोगों को सचेत रखने के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप लांच किया है. इस एप में लोगों के डेटा की प्राइवेसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सवाल उठा चुके है. लेकिन अब एक फ्रेंच हैकर ने भी यह दावा किया है कि आरोग्य सेतु एप में खामियां है,जिसकी वजह से उसके करोड़ों यूजर्स को खतरा है. फ्रेंच हैकर के उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए आरोग्य सेतु एप के एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्वीट किया,’सभी लोगों की प्राइवेसी को देखते हुए इस एप को डिजाइन किया गया है. हम केवल यूजर्स की लोकेशन को ट्रेस करते है.’

आरोग्य सेतु के दिए गए जवाब के बाद फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैप्टिस्ट ने ट्वीट किया, ‘आप कहना चाहते है कि यहां पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा. देखते हैं. मैं कल फिर आप से मुखातिब होता हूं.’

ट्विटर पर फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैप्टिस्ट ने  आरोग्य सेतु एप को टैग करते हुए कहा था कि,’इस एप में खामियां है.सुरक्षा को देखते हुए इस एप में कई ​खामियां मिली है. 9 करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी रिस्क पर है. क्या आप मुझे प्राइवेट में कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.उन्होंने आगे के ट्वीट में यह भी लिखा कि, राहुल गांधी ने एप को लेकर जो सवाल उठाए थे वो सहीं है.’

 

रॉबर्ट बैप्टिस्ट ने एक घंटे के अंतराल के बाद फिर ट्वीट किया,’आरोग्य सेतु एप को लेकर उनके किए गए ट्वीट के बाद कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम सीईआरटी और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर एनआईसी की टीम ने उनसे संपर्क किया है.मैने इस एप की खामियों के बारे में उन्हें बता दिया है.’

फ्रेंच हैकर ने आगे यह भी लिखा कि, 9 करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए इस एप में जो खामियां है उसे उजागर नहीं किया है. वो इस खामी को के ठीक किए जाने का इंतजार कर रहे है. इसके बाद ही उसके बारें में बताएंगे.’

गौरतलब है कि सीईआरटी और एनआईसी दोनो ही भारत सरकार संस्था हैं. आरोग्य सेतू ऐप को एनआईसी ने ही बनाया है.

वहीं इसी फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैप्टिस्ट ने आधार लीक का भी खुलासा किया था.इसके अलावा दुनिया भर के कई डेटा लीक्स का भी ये खुलासा कर चुका है.

फ्रेंच हैकर के उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए आरोग्य सेतु एप ने ट्वीट किया,सभी लोगों की प्राइवेसी को देखते हुए इस एप को डिजाइन किया गया है. हम केवल यूजर्स की लोकेशन को ट्रेस करते है.इसके बाद उसे सर्वर पर स्टोर करते है. जिसका कोरोना क्षेत्र में उसे जाने पर अलर्ट करते है.यूजर्स अपने मोबाइल पर देख सकता है कि कोविड 19 को लेकर फिलहाल क्या स्टेटस है. उसके आसपास देखने के लिए एक प​रिधि को फिक्स की गई है.इसके अलावा यूजर्स अपनी लोकेशन बदलने के बाद अन्य स्थानों की भी जानकारी ले सकता है.हम किसी के भी निजी डाटा का प्रयोग नहीं कर रहे है. हम लगातार अपने एप में सुधार कर रहे है वहीं उसमे जरुरत से जुड़ी आप्शन को एड भी कर रहे है. हम फ्रेंच हैकर का शुक्रिया करते है कि वो हमसे जुडे.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. पहले खामियां दिखाकर उसका उपाय सिद्ध करो फिर आना अपने खामियों को लेकर राहुल के भक्त | जाओ अभी कम्बल लेकर सो जाओ ज्यादा दिमाग को फालतू अफवाह फ़ैलाने में उपयोग मत करो |

Comments are closed.