नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) फ्रांस के एक कलाकार ने भारत की राजधानी में एक दीवार पर अपनी चित्रकारी से एक फ्रांसीसी उद्यान को दर्शाया है।
दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र मंडी हाउस के मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित इस दीवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सजाया गया है। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और भारत में फ्रांस की प्रभारी राजदूत डाना परकेयरस्कू ने शनिवार शाम दीवार का लोकार्पण किया।
फ्रांसीसी कलाकार फैबियन पोएस ने पिछले दो सप्ताह में कलाकृति को तैयार किया है। उन्होंने इसपर एक फ्रांसीसी उद्यान को दर्शाया है।
परकेयरस्कू ने कहा, ”हम मिस्टर पोएस को दीवार पर उनके फ्रेस्को के माध्यम से दिल्ली में ‘फ्रांसीसी उद्यसप’ को लाने के लिए धन्यवाद देते हैं। मुझे लगता है, यह एक देसी फ्रांसीसी उद्यान है, जिसमें बहुत सारे रंग और दिल्ली के तत्व शामिल हैं। यह भारत के लिए एक फ्रांसीसी उपहार है।”
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.