scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशस्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं ने कठिनाइयों के बावजूद देश के लिए काम किया: आर्य

स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं ने कठिनाइयों के बावजूद देश के लिए काम किया: आर्य

Text Size:

अगरतला, 26 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बुधवार को राज्य की जनता का आह्वान किया कि तमाम झंझावातों को झेलकर देश के विकास के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दें।

उन्होंने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां असम राइफल्स ग्राउंड में तिरंगा फहराते हुए त्रिपुरा को एक आदर्श प्रदेश बनाने के नि:स्वार्थ कार्य के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने और संविधान निर्माताओं का आभार जताने की सभी से अपील करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में तमाम कठिनाइयों को झेलते हुए देश के विकास के लिए कार्य किया।’’

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं त्रिपुरा को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करता हूं। यह सरकार तीन ‘न’ को प्राथमिकता देती है, जो हैं- नीयत, नीति और नियम।’’

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की समस्या को खत्म करने का कठिन लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आधुनिकीकरण पहल ‘मिशन-100’ के तहत चुनिंदा शहरों में अगरतला स्मार्ट सिटी भी शामिल है।

आर्य ने लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘मैं महामारी के कारण उत्पन्न संकट के दौरान कठिन परिश्रम के लिए अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मचारियों को सलाम करता हूं।’’

इस बीच, त्रिपुरा पुलिस के सात कर्मियों और अग्निशमन एवं नागरिक रक्षा सेवाओं के दो कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने अपने दो अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट में पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

भाषा

सुरेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments