scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशईयू की अध्यक्षता के तहत, हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित बैठक का आयोजन करेगा फ्रांस

ईयू की अध्यक्षता के तहत, हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित बैठक का आयोजन करेगा फ्रांस

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) फ्रांस ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) परिषद की उसकी अध्यक्षता के तहत वह 22 फरवरी को ‘पेरिस फोरम’ नाम से एक मंत्रियों की एक बैठक का आयोजन करेगा जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित होगी।

फ्रांसीसी विदेश मंत्री ज्यां यवेस ला द्रियां ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजित एक चर्चा के दौरान इसकी घोषणा की और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बैठक के लिए आमंत्रित किया जो “फ्रांसीसी प्रेसिडेंसी: हिंद-प्रशांत में ईयू-भारत भागीदारी” शीर्षक वाले कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। ला द्रियां ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब ईयू परिषद की अध्यक्षता में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो ईयू और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित होगा।

उन्होंने कहा कि इस बैठक का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा और इसके लिए पेरिस में, जोसेप बोरेल फोनटेल्स मौजूद होंगे जो विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के लिए ईयू के उच्च प्रतिनिधि हैं। ला द्रियां ने उम्मीद जताई कि जयशंकर और अन्य साझेदार देशों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और क्षेत्र में शांति तथा स्थायित्व को बरकरार रखने में योगदान देंगे।

फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाता है। जयशंकर ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड पर उड़ान भरते फ्रांस के विमान, भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक गठजोड़ का उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा, “मैं फ्रांस द्वारा अगले महीने आयोजित होने वाले ईयू मंत्रियों के फोरम में शामिल होने के आमंत्रण का स्वागत करता हूं और इसमें भाग लेना सम्मान की बात होगी।” जयशंकर ने कहा कि भारत-फ्रांस के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने का समय आ गया है।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments