scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशसांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस और मध्यप्रदेश ने किया एमओयू पर साइन

सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस और मध्यप्रदेश ने किया एमओयू पर साइन

राजदूत थिएरी मथौ ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह एमओयू दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक कूटनीति को और मजबूत करेगा और नए अवसरों के द्वार खोलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भोपाल में मुख्यमंत्री निवास समत्व में फ्रांस और मध्यप्रदेश के बीच सांस्कृतिक और पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस ऐतिहासिक एमओयू पर भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला और अलायंस फ्रांसेज़ डी भोपाल के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने हस्ताक्षर किए. यह समझौता तीन वर्षों तक मान्य रहेगा और आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के बाद दोनों देशों के रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी भी आगामी माह फ्रांस यात्रा प्रस्तावित है, जहां औद्योगिक विकास, शिल्पकला और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा होगी. उन्होंने इसे मध्यप्रदेश को वैश्विक सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.

राजदूत थिएरी मथौ ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह एमओयू दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक कूटनीति को और मजबूत करेगा और नए अवसरों के द्वार खोलेगा.

समझौते के तहत कला उत्सव, संगीत, नृत्य, फिल्म स्क्रीनिंग और खानपान जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हर वर्ष इंडो-फ्रेंच सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार होगा। साथ ही पर्यटन प्रचार सामग्री का फ्रेंच में अनुवाद किया जाएगा और अधिकारियों को फ्रेंच भाषा व संस्कृति का प्रशिक्षण भी मिलेगा.

यह समझौता प्रदेश के कलाकारों और शिल्पकारों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा.


यह भी पढ़ें: जुनैद ईद पर परिवार को सरप्राइज देने आया, अब पिता उसका शव पहचानने के लिए DNA टेस्ट के इंतज़ार में हैं


 

share & View comments