scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशकाशी तमिल संगम का चौथा संस्करण दो दिसंबर से

काशी तमिल संगम का चौथा संस्करण दो दिसंबर से

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम “काशी तमिल संगम” का चौथा संस्करण दो दिसंबर से आयोजित होगा। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह घोषणा की।

इस साल के प्रमुख आकर्षणों में रामेश्वरम में समापन समारोह शामिल है, जो कार्यक्रम की भव्य समाप्ति को दर्शाएगा। साथ ही, इसमें और एक नयी पहल “तमिल कर्पोम” की शुरुआत भी शामिल होगी, जो उत्तर भारत के छात्रों को तमिलनाडु में तमिल सीखने का अवसर प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के बारे में कहा गया कि “काशी तमिल संगम 4.0” को ‘तमिल सीखें – तमिल करकलम’ विषय के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पूरे देश में तमिल सीखने को बढ़ावा देना और भारत की शास्त्रीय भाषाई और साहित्यिक विरासत के प्रति व्यापक सराहना को प्रोत्साहित करना है।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इस काशी तमिल संगम संस्करण में तमिलनाडु से 1,400 से अधिक प्रतिनिधि सात श्रेणियों के तहत भाग लेंगे।”

अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधि आठ दिन की अनुभवात्मक यात्रा पर जाएंगे, जिसमें वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्राएं शामिल हैं। साथ ही अंतरसंवाद, संगोष्ठी, सांस्कृतिक प्रदर्शन, स्थानीय भोजन, हस्तशिल्प और धरोहर का अनुभव भी शामिल होगा।

पिछले संस्करणों की तरह, आईआईटी-मद्रास और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) इस बार भी काशी तमिल संगम के चौथे संस्करण को लागू करने के लिए नोडल संस्थान के रूप में कार्य करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार और कई केंद्रीय मंत्रालयों का सहयोग होगा।

“ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान,” दो दिसंबर को तेनकासी से शुरू होगा और इसका समापन 10 दिसंबर को काशी में होगा।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments