नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में घर की बालकनी से गिरने से चार वर्षीय एक बच्ची और उसके पिता की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 36 वर्षीय असदुल्लाह और सफिया के तौर पर हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सफिया अपने घर की बालकनी में खेल रही थी जहां से वह गिर पड़ी तथा इस दौरान उसकी बड़ी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक जगह फंस गई।
सूत्रों ने बताया कि जब बच्चियों के पिता ने यह देखने की कोशिश की तो वह भी बालकनी से गिर पड़े।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.