scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा के करनाल में चार संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े है इनके तार

हरियाणा के करनाल में चार संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े है इनके तार

करनाल के एसपी राम पूनिया ने बताया कि देसी पिस्टल, 31 जिंदा गोला-बारूद, विस्फोटक के साथ लोहे के 3 कंटेनर और करीब 1.3 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल में पुलिस ने चार संदिग्धों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

करनाल में पुलिस ने सुबह सुबह मधुबन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से एक इनोवा कार में चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक,’तीन संदिग्ध पंजाब के फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है. आरोपियों की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर के रूप में हुई है.’

मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

करनाल में बरामद विस्फोटक बरामद किए जाने पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा, ‘आरोपियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया क्योंकि वे हरियाणा से गुजर रहे थे. पुलिस कर रही है गहन जांच.’

31 जिंदा गोला-बारूद, विस्फोटक बरामद

करनाल के एसपी राम पूनिया ने कहा, ‘देसी पिस्टल, 31 जिंदा गोला-बारूद, विस्फोटक के साथ लोहे के 3 कंटेनर और करीब 1.3 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.’

पूनिया ने कहा,’जैसे ही हमें एक विश्वसनीय सूत्रों से इनपुट मिला, हमने उस पर कार्रवाई की और अपनी टीम को सतर्क किया. वाहन के नंबर में ‘डीएल’ है, हालांकि, वाहन के मालिक का अभी तक पता नहीं चला है. बस्तर टोल के पास हिरासत में लिया गया था, ‘

एसपी ने आगे बताया कि आरोपी पाकिस्तान के एक व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने उन्हें तेलंगाना के आदिलाबाद में हथियार और गोला-बारूद छोड़ने के लिए कहा था.

उन्होंने कहा, ‘आरोपी गुरप्रीत को फिरोजपुर जिले में एक ड्रोन का उपयोग करके सीमा पार से भेजे गए विस्फोटक मिले. इससे पहले, उन्होंने नांदेड़ में विस्फोटक पहुंचाए हैं.’

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान का रहने वाला हरविंदर सिंह आतंकवादी गतिविधियों में हिस्सा ले चुका है और दो खेप पहले ही भेज चुका है.

मामले में की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: नवनीत राणा जाति प्रमाणपत्र के मामले में सुप्रीम कोर्ट जुलाई में करेगा सुनवाई


 

share & View comments