scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा सहित पांच जवानों ने गंवाई जान

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा सहित पांच जवानों ने गंवाई जान

हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच भारतीय सेना जवानों में कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के मेजर और दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसआई ने अपनी जान गंवाई हैं. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो अफसर, दो जवान और एक जम्मू-पुलिस का जवान मारा गया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए. यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है.

भारतीय सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार भारतीय सेना जवानों में कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के मेजर और दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने अपनी जान गंवाई हैं.

उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, ’21 आरआर की टीम एक नागरिक के घर में एक परिवार जिन्हें आतंकियों ने बंधक बनाया हुआ था उन्हें बचाने के लिए प्रवेश किया था लेकिन जब वे आतंकियों से मुठभेड़ कर रहे थे तभी आतंकियों के हमले में चपेट में आ गए. सेना अधिकारी ने कहा कि फंसे नागरिकों को घर से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

सेना के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशूतोष शर्मा लंबे समय से कई आतंकी ऑपरेशन का सफल संचालन कर चुके थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित जिले के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से जुड़े थे.

इसबीच, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ एक अन्य मुठभेड़ हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शनिवार शाम को हुई.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments