scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशझारखंड के पलामू में सर्जरी के बाद महिला की मौत के बाद चार निजी अस्पतालों को किया गया सील

झारखंड के पलामू में सर्जरी के बाद महिला की मौत के बाद चार निजी अस्पतालों को किया गया सील

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 31 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में रविवार को चार निजी अस्पतालों को सील कर दिया गया क्योंकि इनमें से एक में सर्जरी किये जाने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इन निजी चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई कि वे मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे।

पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘एक महिला की मौत के बाद, पलामू में एक प्रशासनिक टीम द्वारा निजी अस्पतालों की गहन जांच की गई। हमें कई निजी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा गलत इलाज किए जाने की रिपोर्ट मिली थी। आठ संस्थानों की जांच की गई, जिनमें से चार को सील कर दिया गया क्योंकि वे अस्पताल के मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे।’’

पूनम देवी (29) नामक मरीज का शनिवार को एक निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एमएमसीएच में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला के गर्भनिरोध के लिए निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया था और उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया था।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments