scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशशराब कारोबारी के साथ मारपीट मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

शराब कारोबारी के साथ मारपीट मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

Text Size:

जयपुर, पांच अप्रैल (भाषा) राजस्थान में अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

किशनगढ़ के क्षेत्राधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि रविवार को कारोबारी कुलदीप ने उसके साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर मदनगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक गोपाराम, हेडकांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल सुकराज, रामविलास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच में दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की चिकित्सकीय जांच कराई गई है और मामले में जांच जारी है।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments