scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशभुवनेश्वर में सरकारी बैंक से 8.1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

भुवनेश्वर में सरकारी बैंक से 8.1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा) ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को राज्य में एक सरकारी ऋणदाता से 8.1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया।

ईओडब्ल्यू द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी वेतन प्रमाण पत्र, रोजगार विवरण, बैंक स्टेटमेंट और केवाईसी दस्तावेजों जैसे फर्जी/मनगढ़ंत रोजगार रिकॉर्ड पेश करके 234 अयोग्य व्यक्तियों के पक्ष में 234 ‘एक्सप्रेस क्रेडिट’ ऋण की 8.1 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कराने में कामयाब रहे जो कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए थी।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘ये आरोपी व्यक्ति वित्तीय लाभ के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में बिचौलियों की भूमिका निभा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों से कई सामग्री जब्त की गई है। मामले की जांच की जा रही है।’’

ईओडब्ल्यू ने इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक, आरबीओ, भुवनेश्वर के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाषा

अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments