scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश की चार हस्तियों को मिला ‘पद्म श्री’ पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश की चार हस्तियों को मिला ‘पद्म श्री’ पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Text Size:

लखनऊ, 28 अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए गए उत्तर प्रदेश के चार विशिष्ट व्यक्तियों को बधाई दी।

ये चार हस्तियां डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, हृदय नारायण दीक्षित, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और डॉ. सत्यपाल सिंह हैं।

आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए प्रदेश के चारों विभूतियों को बधाई देते हुए कहा कि देश और प्रदेश के लिए इनका योगदान महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने लिखा, “कला, साहित्य खेल जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दिया गया इनका विशिष्ठ योगदान भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है। देश के 10 पद्म श्री पुरस्कार में से चार उत्तर प्रदेश के विभूतियों को मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”

मुख्यमंत्री ने प्रख्यात चित्रकार, लेखक और समर्पित शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को ‘पद्म श्री’ मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी साधना, शिक्षण और सृजनशीलता ने भारतीय कला-जगत में अमिट छाप छोड़ी है।

योगी ने कहा कि आपका यह सम्मान संपूर्ण कला जगत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है और कला क्षेत्र आपके योगदान से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।

हृदय नारायण दीक्षित को ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी लेखनी भारतीय संस्कृति, दर्शन और जीवन मूल्यों की अभिव्यक्ति है।

उन्होंने कहा कि दीक्षित के लेखन में गहन राष्ट्रीय, सामाजिक व सांस्कृतिक चिंतन, राष्ट्रधर्म के प्रति अटूट आस्था और सामाजिक जागरण का संकल्प झलकता है और उनकी लेखनी सदा राष्ट्रबोध का दीप प्रज्वलित करती रहे।

भाषा जफर जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments