scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशशामली में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण हुई गोलीबारी में चार लोग घायल

शामली में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण हुई गोलीबारी में चार लोग घायल

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मंडावर गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने बताया, ‘घायलों की पहचान उमरदीन, सद्दाम, इरफान और इमरान के रूप में हुई है, जिन्हें गोली लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

सीओ ने बताया कि शनिवार शाम को सद्दाम और इंतजार नामक व्यक्ति के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो हिंसा में तब्दील हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

भाषा सं आनन्द शोभना जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments