scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के नासिक रोड पर स्थित पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार लोग घायल

महाराष्ट्र के नासिक रोड पर स्थित पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार लोग घायल

Text Size:

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा गोदाम में आग लग जाने से चार लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुम्बई से लगभग 200 किलोमीटर दूर नासिक रोड पर स्थित एक गोदाम में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी और तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई।

अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

नासिक रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि गोदाम और ट्रक जिसमें आतिशबाजी का सामान लाया गया था, जलकर खाक हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि चार लोग (गोदाम के दो कर्मचारी, ट्रक चालक और सफाईकर्मी) झुलस गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरि ने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments