संत कबीर नगर (उप्र), 27 मई (भाषा) संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में मंगलवार शाम एक रोडवेज बस की चपेट में आने से ऑटोरिक्शा सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े सात बजे खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के पास मुंडेरवा-कंटेर मार्ग पर तब हुई जब एक रोडवेज बस ने कांटे गांव के पास एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।
उनके मुताबिक, इस घटना में ऑटोरिक्शा सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सर्वजीत (32), उसके दो वर्षीय बेटे अर्जुन तथा रिश्तेदार भिखना देवी (45) और मुराती देवी (35) के रूप में हुई है।
मीना ने बताया कि शेष तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।
उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाली बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.