scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) में कार्यरत एक पशु चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. ये सभी एक कार में सवार थे.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक ट्रक ने मंगलवार तड़के दो कार और एक अन्य वाहन में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस बारे में बताया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) में कार्यरत एक पशु चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. ये सभी एक कार में सवार थे.

उन्होंने बताया कि घटना खालापुर टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुई जब ट्रक ने दो कारों और एक मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था.

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान पशु चिकित्सक डॉ. वैभव झांजरे, उनकी मां, पत्नी और बेटी के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें: ‘MS Dhoni’ में काम कर चुके संदीप नाहर FB पर वीडियो और ‘सुसाइड नोट’ पोस्ट करने के बाद मृत मिले


 

share & View comments