नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तरी पूर्वी दिल्ली में सीएए के खिलाफ फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. आज सुबह भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटना की खबर है. नॉर्थ ईस्ट पुलिस ने निषेधाज्ञा जारी की है. पुलिस ने अपनी निषेधाज्ञा में लिखा है, ‘हथियार या किसी भी आग लगाने वाली सामग्री को ले जाना निषिद्ध है. सोशल मीडिया पर भी सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील, उत्तेजक सामग्री लिखे जाने का प्रचार- प्रसार निषिद्ध है.’ अगर कोई भी व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता है तो उसे सेक्शन 188 के तहत सजा दी जाएगी.
सोमवार को मौजपुर, गोकलपुरी और जाफराबाद में हुई हिंसा के में मरने वालों की संख्या सात हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
गृहमंत्री मिलेंगे केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल से
गृहमंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक की वहीं वह आज 12 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायकों और अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के पांच स्टेशन आज भी बंद हैं.
कड़े कदम लिए जाएंगे
कल हुई हिंसा को देखते हुए गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राजनीतिक पार्टियों से गुजारिश की है कि अमेरिका के राष्ट्रपति दिल्ली में हैं उसका सम्मान करें, उन्होंने कहा है कि किसी भी मामले पर बातचीत हो सकती है. रेड्डी अभी हैदराबाद में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. पिछले दो महीने से धरना प्रदर्शन हो रहा है केंद्र ने शांति प्रदर्शन की इजाजत दी है लेकिन किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पिंक लाइन के पांच मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद हैं. ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन से आगे नहीं जाएंगी.’
Police issues prohibitory order.
"Carrying weapons or any incendiary material prohibited. Printing, circulation or dissemination of communally sensitive, provocative material even on social media is prohibited."
Anyone violating order to be punished under sec 188 @ThePrintIndia pic.twitter.com/4gFmNoSTYW— Ananya Bhardwaj (@BhardwajAnanya) February 25, 2020
सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन रविवार को बंद किए थे लेकिन बाकी तीनों स्टेशन सोमवार को बंद किए गए. सोमवार को हुई हिंसा में अर्द्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए।
संशोधित नागरिकता कानून को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले सात लोगों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल शामिल हैं.
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में दिल्ली में सोमवार को एक कॉन्स्टेबल सहित चार अन्य लोग मारे गए हैं. अर्द्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं.
पूर्वोत्तर दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा के दौरान सोमवार की रात गोकलपुरी इलाके में भीड़ ने टॉयर बाजार में आग लगा दी थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ब्रह्मपुरी इलाके से रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टीम को दो खाली बुलेट मिली है.
Delhi: Two empty bullet shells found by Rapid Action Force (RAF) team from Brahampuri area. More details awaited. #NortheastDelhi https://t.co/3jM0wPUP0x pic.twitter.com/oOLspfKgrT
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग रात साढ़े आठ बजे भयावह आग लगने के बारे में सूचना मिली. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गई थीं. अधिकारी ने कहा कि कई दुकानों में आग लग गई थी और रात 11:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को अतिशीघ्र हालात सामान्य करने के निर्देश दिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं दिल्ली में हुई हिंसा से चिंतित हैं हम सभी को अपने शहर में शांति बनाने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा मैं सभी विधायकों से मिलूंगा.
Am v worried abt prevailing situation in certain parts of Del. All of us together shud make all efforts to restore peace in our city. I again urge everyone to shun violence
Am meeting all MLAs (of all parties) of affected areas along wid senior officials in a while
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.
दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD Minister @DrRPNishank जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं. मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं. किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.’
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में झड़पों के दौरान हिंसा के मद्देनजर सोमवार को पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.
Instructed @DelhiPolice and @CPDelhi to ensure that law and order is maintained in North East Delhi. The situation is being closely monitored. I urge everyone to exercise restraint for maintenance of peace and harmony.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 24, 2020
बैजल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस आयुक्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है. मैं हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए संयम बरतने का अनुरोध करता हूं.’
दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
राय ने ट्वीट किया, ‘मैं हाथ जोड़कर बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से शांति कायम रखने की अपील करता हूं. कुछ लोग जानबूझकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.’
सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। pic.twitter.com/ZyavxyuufW
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 24, 2020
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के खिलाफ छात्रों द्वारा प्रदर्शन का आह्वान किए जाने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को चार स्टेशनों को एक घंटे तक बंद रखने के बाद खोल दिया.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ में प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं. सामान्य सेवा बहाल हो गई है.’
इससे पहले, डीएमआरसी ने ट्वीट किया था कि येलो और वायलेट लाइनों पर चार स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
जामिया समन्वय समिति ने छात्रों से नए पुलिस मुख्यालय के बाहर एकत्र होने को कहा था जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने यह ट्वीट किया.
इससे पहले, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों के मद्देनजर पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिये गए थे.
डीएमआरसी ने ट्वीट किया था, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं. ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी.’
जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन 24 घंटे से अधिक समय से बंद हैं.
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क अवरुद्ध कर दी थी जिसके बाद जाफराबाद में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी. दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी ऐसे ही धरने शुरू हो गए हैं.
मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गयी थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)