जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को पेंट सामग्री पैक करने वाली एक इकाई में विस्फोट से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
जमवारामगढ सर्किल अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि एक खेत में बने हॉल में पेंट में काम आने वाले थिनर (तारपीन का तेल) की पैंकिग का काम किया जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया। हॉल में आग लगने से चार लोगों की जलने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग के कारणों की जांच की जा रही है। थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि शंकर माली के घर में लगी आग में तीन तीन साल के दो बच्चो, एक पांच साल के बच्चे ओर एक 25 वर्षीय युवक की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
भाषा कुंज कुंज बिहारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.