ठाणे, 25 जनवरी (भाषा) ठाणे शहर के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य और उसके तीन प्रबंधन अधिकारियों पर शनिवार को महिला शिक्षिकाओं का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इससे पहले दिन में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानाचार्य की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कार्यकर्ताओं ने उन्हें महिला सहकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार के लिए निशाना बनाया।
श्रीनगर पुलिस के अनुसार, चार महिला शिक्षकों ने शहर के वागले एस्टेट क्षेत्र में स्थित कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यक्ष और दो अन्य प्रबंधन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.