जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को दो अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वहीं, दूसरे हादसे में एक डंपर और कार की भिडंत में कार सवार दंपत्ति की मौत हो गई।
चंद्र ने बताया कि ट्रेलर का टायर फट जाने के बाद अनियंत्रित हो गया और उसने कई कारों और रोडवेज बस को टक्कर मारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सूरत निवासी कार चालक हरीश (48), नीरज पारीख (55) व नीरज (50) के रूप में की गई है। एक महिला की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
थानेदार ने बताया कि घायलों के अनुसार मृतका नीरज की पत्नी है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.