scorecardresearch
Wednesday, 26 February, 2025
होमदेशप्रयागराज में तेज रफ्तार कार की टक्कर में कांस्टेबल समेत चार लोग घायल

प्रयागराज में तेज रफ्तार कार की टक्कर में कांस्टेबल समेत चार लोग घायल

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), 25 फरवरी (भाषा) गंगा नगर के सराय इनायत थाना अंतर्गत सहसों में मंगलवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक कांस्टेबल समेत चार व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सराय इनायत थाना प्रभारी संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सहसों में एक तेज रफ्तार कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार राहगीरों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक कांस्टेबल समेत चार व्यक्ति घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांस्टेबल की बुलंदशहर में तैनाती थी और वह कुंभ मेले की ड्यूटी करने आया था। वहीं, तीन राहगीरों को मामूली चोटें आई हैं।

गुप्ता ने बताया कि कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजेंद्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments