scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश के रायसेन में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों को की मौत

मध्यप्रदेश के रायसेन में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों को की मौत

Text Size:

रायसेन (मप्र), 22 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा कस्बे में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लाखन सिंह राजपूत (35), देवेश सिंह राजपूत (21) और राजा श्रीवास (21) के रूप में हुई है।

एक अन्य दुर्घटना में, शनिवार रात भोपाल-देवरी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चेन सिंह लोधी (23) की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं में शामिल ट्रकों को जब्त कर लिया है और उनके चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments