scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशजयपुर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

जयपुर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

Text Size:

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) जयपुर जिले के चौमू इलाके में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार एसयूवी ने राजमार्ग पर तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रामपुरा पुलिया के पास उस समय हुई जब एक परिवार के सदस्य खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे।

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य को चोमू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), श्वेता श्रीवास्तव (26) और उनके पति लकी श्रीवास्तव (30) के रूप में हुई है।

घायल एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

भाषा सुमित शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments