बठिंडा, 21 जुलाई (भाषा) पंजाब के बठिंडा में सोमवार को एक कार और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
निरीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि चारों की उम्र 19 से 23 वर्ष के बीच थी।
पुलिस ने बताया कि ये युवक परीक्षा देने बठिंडा आए थे और घर लौटते समय यह दुर्घटना हो गई।
पुलिस के मुताबिक,तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.