कोझिकोड (केरल), 11 मई (भाषा) उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुराद ब्रिज के पास एक कार और ट्रैवलर वैन के बीच टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना पय्योली पुलिस थाना क्षेत्र में अपराह्न करीब 3.10 बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में वैन में सवार आठ लोग तथा कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि कार कोझिकोड जा रही थी, तभी उसकी टक्कर वैन से हो गई।
पुलिस ने बताया कि शव फिलहाल वाटकारा के एक अस्पताल में रखे गए हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.