scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशगुजरात के जूनागढ़ में इमारत ढही, चार लोगों की मौत ; तलाश व बचाव अभियान जारी

गुजरात के जूनागढ़ में इमारत ढही, चार लोगों की मौत ; तलाश व बचाव अभियान जारी

Text Size:

जूनागढ़, 24 जुलाई (भाषा) गुजरात के जूनागढ़ शहर में सोमवार दोपहर दो मंजिला एक जर्जर इमारत ढह गई, जिसके मलबे से चार श‍व बरामद किये गए हैं और तलाश व बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दातार मार्ग पर स्थित यह इमारत करीब दोपहर करीब एक बजे ढह गई। यह घटना शहर में भारी बारिश होने के दो दिन बाद हुई, जिसके चलते बाढ़ आई है।

संभागीय पुलिस थाने के निरीक्षक नीरव शाह ने बताया, ”मलबे से चार शवों को बरामद किया गया है। तलाश व बचाव अभियान जारी है। हम नहीं कह सकते कि मलबे में कितने लोगों के फंसे होने की आशंका है।”

उन्होंने बताया कि इमारत में कई दुकानें और कमरे थे। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी तलाश व बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

शाह ने बताया कि पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से चार शवों को बाहर निकाला गया।

अन्य अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली जा रही है और घटनास्थल पर एंबुलेंस भी रखी गई है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments