मेहसाणा, 13 मई (भाषा) गुजरात के मेहसाणा जिले में मंगलवार शाम एक ऑटो रिक्शा के ट्रक से टकराने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के कडी कस्बे के निकट राज्य राजमार्ग पर उस समय हुई जब सड़क पर गलत दिशा में चल रहा ऑटोरिक्शा एक ट्रक से टकरा गया।
कडी थाने के अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जो पाटन जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसे में दो व्यक्ति घायल हुए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में तेज गति से चल रहा ऑटो-रिक्शा सड़क पर गलत दिशा में दिखाई दिया।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.