मंगलुरु (कर्नाटक), 17 मई (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले में कथित तौर पर चार लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस बताया कि पेंटर का काम करने वाले हमीद पर शुक्रवार रात बंटवाल तालुक के पनमंगलोर के पास अक्करंगाडी बस स्टॉप के पास सड़क किनारे चाकू से हमला किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला हारिस नामक व्यक्ति के नेतृत्व वाले एक समूह ने किया हो सकता है और आपसी रंजिश इसका कारण माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के हाथ में गंभीर चोट आई और स्थानीय लोगों ने उसे मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.