scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशभारत-नेपाल सीमा के पास जाली मुद्रा के साथ चार लोग गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा के पास जाली मुद्रा के साथ चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

पिथौरागढ़, पांच अप्रैल (भाषा) भारत-नेपाल सीमा के निकट शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 29,000 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि उनके पास से 29,000 रुपये मूल्य के 500 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि समीर रहमान (28), आसिफ (21), नितिन (35) और शोएब (28) को पुलिस गश्ती दल ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब उनकी कार भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी पाई गई।

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे भारत और नेपाल के बाजारों में नकली नोट खपाने के लिए यहां आए थे।

रहमान, आसिफ और शोएब दिल्ली के दरियागंज और चावड़ी बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि नितिन मुनस्यारी का रहने वाला है।

एसपी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं वे किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments