नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिछले सप्ताह मृत पाए गए दो व्यक्तियों की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक 11 अगस्त को खजूरी खास के सी-ब्लॉक में 33 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। उसकी पहचान खजूरी खास के हरकेश मार्केट निवासी राजी अहमद के रूप में हुई।
जब पुलिस राजी अहमद की मौत की जांच कर रही थी तो अगले दिन दयालपुर में एक घर के बंद रसोईघर में सड़ी-गली अवस्था में एक और शव मिला। इस व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के लोनी निवासी 37 वर्षीय शमी आलम के रूप में हुई।
दोनों व्यक्ति आपस में साला-बहनोई निकले तथा पैसों को लेकर शराब के नशे में हुए झगड़े के शिकार हुए।
इन हत्याओं की जांच के लिए पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले के विशेष प्रकोष्ठ को शामिल किया और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण शुरू किया।
सबसे पहले पुलिस ने सोनिया विहार निवासी 24 वर्षीय विक्की तोमर और उत्तर प्रदेश के लोनी निवासी 19 वर्षीय अशफाक पर ध्यान केंद्रित किया। इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे शमी और राजी के साथ किराए पर लिए गए दयालपुर स्थित मकान में एक पार्टी के लिए एकत्र हुए थे। राजी द्वारा शमी को उधार दिए गए पैसों को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई, जिसके बाद शमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने फरार होने से पहले उसके शव को रसोई में बंद कर दिया। ’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में, इस डर से कि कहीं राजी, शमी की हत्या की खबर पुलिस को न दे दे, लोनी के दो अन्य व्यक्तियों, फैजान उर्फ खली (22) और मोहम्मद मासूम उर्फ छोटू (25) ने अन्य दो के साथ मिलकर राजी की भी हत्या कर दी।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.