नागपुर, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर जिले के रामटेक इलाके में दो कृषि मजदूरों की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा ने कृषि मजदूरों संदीप प्रसनकुमार मिश्रा (44) और जयवंत टीकाराम भगत (50) की हत्या के मामले में महेश भैयालाल नागपुरे (41), रीता धनराज बागबंधे (32) और दो किशोरो को गिरफ्तार किया है। इन चारों पर दोनों मजदूरों की कुल्हाड़ी मारकर जान लेने का आरोप है।
उन्होंने कहा कि मिश्रा और भगत के शव भंडारा जिले में दो अलग-अलग गांवों के बाहर 16 जनवरी को मिले थे।
उन्होंने कहा कि दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है और साक्ष्य मिटाने के लक्ष्य से शवों को अलग-अलग जगहों पर फेंका गया है।
अधिकारी ने बताया कि मिश्रा नागपुर के खोबरागड़े कस्बे और भगत मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का रहने वाला था।
भाषा अर्पणा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.