scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशझारखंड में कारोबारी के अपहरण के मामले में चार व्यक्ति गिरफ्तार

झारखंड में कारोबारी के अपहरण के मामले में चार व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

जमशेदपुर, तीन जून (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में एक कारोबारी व उनके कर्मचारी का अपहरण कर 14 लाख रुपये की फिरौती लेने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कारोबारी आकाश सिन्हा और उनके कर्मचारी शिवम सिंह का 27 मई को यहां एक क्लब के निकट 11 लोगों के गिरोह ने अपहरण कर लिया था और अगले दिन 14 लाख रुपये की फिरौती के भुगतान के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। सिन्हा ने यह दावा किया था।

रिहा होने के तुरंत बाद जमशेदपुर निवासी सिन्हा ने गोलमुड़ी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एम तमिल वानन ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिये 60 लाख रुपये फिरौती मांगी थी।

एसएसपी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अभिषेक कुमार (23) और हरजीत सिंह उर्फ बंटी (28), सनी नायक (28) और प्रदीप कुमार (26) के रूप में हुई है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments