नयी दिल्ली/भुज, सात जुलाई (भाषा) बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर बृहस्पतिवार को कच्छ के ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के एक विशेष दल ने सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरों को कच्छ जिले के ‘हरामी नाला’ से होते हुए ‘‘भारतीय क्षेत्र में घुसते’’ देखा।
उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयीं। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.