पोर्ट ब्लेयर, 23 फरवरी (भाषा) अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के चार नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,012 हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि चार और लोगों के इस संक्रमण से उबरने के साथ ही अब तक 9,854 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 29 मरीज उपचाराधीन हैं।
पिछले 24 घंटे में किसी की मौत न होने के कारण कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 129 पर स्थिर बनी हुई है। प्रशासन ने अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 6,97,253 नमूनों की जांच की है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक 6,07,139 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 3,02,356 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.